नवलगढ़ में किसानों का प्रदर्शन:ढिगाल टोल बूथ पर किया विरोध, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
नवलगढ़ में किसानों का प्रदर्शन:ढिगाल टोल बूथ पर किया विरोध, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : किसान संगठन और मजदूर संगठन की ओर से शुक्रवार को भारत बंद बुलाया गया। इस दौरान किसानों ने नवलगढ़ में ढिगाल टोल बूथ पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेता कैलाश यादव ने बताया कि किसान संगठन सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद का गारंटी कानून बनाने, डॉ.स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय करने, किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ करने व पेंशन देने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू करने, लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा देने, मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाने, विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द करने, मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी देने, किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी देने, नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाने, मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन करने, संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद करने की मांग कर रहे है। किसानों ने करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगाया।
इस मौके पर मदन यादव, विजेंद्र काजला, विजेंद्र कुलहरी, रामनिवास बेनीवाल, राजेंद्र बेनीवाल, वीरेंद्रसिंह, राजेश बेनीवाल, धर्मवीरसिंह, अरविंद गढ़वाल, संदीप जांगिड़ व देवकीनंदन आदि मौजूद थे।