हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मेनगेट के आगे किसानों के समर्थन में केटीएसएस यूनियन के कामगारों ने किया विरोध प्रदर्शन
केंद्रीय श्रम संघ एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह़वान पर केटीएसएस संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट की मान्यता प्राप्त यूनियन केटीएसएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट के सामने केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी के नेतृत्व में केंद्रीय श्रम संघ एवं संयुक्त किसान मोर्चा की विभिन्न मांगों को व स्थानिए मांगों को लेकर एक घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। केटीएसएस महासचिव बिड़दूराम सैनी के नेतृत्व में श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी की। श्रमिकों ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शुक्रवार को भारत बन्द का आह्वान किया है उनके समर्थन में केटीएसएस यूनियन भी संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों सहित स्थानीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। हमारी 10 राष्ट्रव्यापी मांगे हैं तथा आठ केसीसी कंपनी में स्थानीय स्तर की मांगे हैं जिनको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में केसीसी में कार्यरत कर्मचारी व ठेका कर्मचारी शामिल हुए।

बिड़दूराम सैनी ने बताया कि 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनी जब से ही वह मेहनतकश जनता की मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने जो जनता से चुनाव के समय वादे किए थे उससे मजदूर, किसानों को उम्मीद जगी थी कि उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा लेकिन एनडीए सरकार ने सिर्फ वादा खिलाफी की है जिसके कारण मजदूरों व किसानों का शोषण हुआ है।
सैनी ने बताया कि एनडीए सरकर ने आम जनता की समस्याओं का हल करना तो दूर उन पर महगांई की मार और बढा दी। सैनी ने बताया कि बेरोजगारी खत्म करने के नाम पर स्कील डेवलपमेंट का नारा दिया, इसके अलावा कुछ नही किया।
सैनी ने बताया कि ग्यारह सूत्री राष्ट्रव्यापी व आठ सूत्री केसीसी प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे कर्मचारियों की स्थानिय मांग है। उन्होंने बताया कि स्थानिय मांगों में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड को निजीकरण की सूची से हटाया जाए, कंपनी की पेंशन स्कीम एक जनवरी 2007 से लागू करने, प्रोजेक्ट में स्थाई कामगारों की भर्ती, ठेकेदार द्वारा ठेका कर्मीयों को वेतन नही करने पर केसीसी सात दिन में वेतन करे, ठेके में हटाए सभी कामगारों को अगले ठेके में रखा जाए, केसीसी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, उपचार के लिए आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था, खदानों के उत्पादन को 3.1 मिलियन टन करने, कोलिहान में कंसंट्रेटर प्लांट लगाने, स्मेल्टर व रिफाईनरी के नई तकनिकी के प्लांट लगा कर उत्पादन करने, केसीसी को दस एमएलडी नहरी पानी देने व झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले में यमूना का नहरी पानी पीने व खेती के उपयोग के लिए देने की मांग को लेकर सुबह सात बजे से पौने आठ बजे तक कोलिहान व केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट की मान्यता प्राप्त भारतीय खनीज मजदूर संघ अध्यक्ष जीएन राजावत का गुरूवार को निधन होने पर दो मीनट मा मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की।
इस मौके पर रामसिंह शेखावत, बाबूलाल सैनी, जय गोविंद शर्मा, विनय त्यागी, ख्यालीराम रावत, ओमप्रकाश लांबा, अमरसिंह यादव, एसएन गर्वा, बाबूलाल, मनोज लामोरिया, राधेश्याम सैनी, भजनलाल, रमेश सैनी, बजरंगलाल मीणा, हरिसिंह, नेकीराम गर्वा, आदि मौजूद थे।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मेनगेट के आगे किसानों के समर्थन में केटीएसएस यूनियन के कामगारों ने किया विरोध प्रदर्शन pic.twitter.com/8NxW8HkXf7
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) February 16, 2024