नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
गोठडा(नवलगढ़) : करीब दो महीने पहले नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुए हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गोठडा गाँव की एक नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई। इसके बाद लड़की के भाई ने इस संबंध में सुनिल कुमार पुत्र सुरेश कुमार गढवाल, निवासी यालसर पुलिस थाना बलारा जिला सीकर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया।
लड़की के भाई के मुताबिक सुबह जब उठे तो घर में मेरी नाबालिग बहन नही मिली तथा घर में रखे पैतींस लाख रूपये व दस्तावेज व अन्य जेवरात गायब थे तथा मेरी बहन जिस कमरे में सोती थी उसमे तलाश किया तो एक छोटा मोबाईल मिला जिससे दो मोबाईल नंबरो पर भी बात की हुई थी जो कि उक्त लिखित नम्बर ट्ंर्यु कॉलर पर सर्च किया तो किसी सुनिल कुमार गढ़वाल के नाम से दर्शा रहा है प्रार्थी की बहन को सुनिल कुमार गढ़वाल बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया तथा साथ में घर में रखी 35 लाख रूपये की नगदी सोने चांदी के जेवरात व उसके दस्तावेज भी साथ में ले गया है प्रार्थी की बहन नाबालिक है तथा उसका अपहरण करके बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे।
इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुये 14 फरवरी को आरोपी सुनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद सुनिल कुमार को माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा न्यायालय ने आरोपी न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
पुलिस टीम में थानाधिकारी अमर सिंह, एचसी रामवतार, कानि अशोक कुमार, कानि मुकेश कुमार शामिल रहे।