खेतड़ी के रंवा गांव पहुंचे मंत्री राज्यवर्धन राठौड़:एसआई पुष्पेंद्र अवाना को दी श्रद्धांजलि, खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की
खेतड़ी के रंवा गांव पहुंचे मंत्री राज्यवर्धन राठौड़:एसआई पुष्पेंद्र अवाना को दी श्रद्धांजलि, खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
रंवा (खेतड़ी) : प्रदेश के उद्योग और सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को खेतड़ी उपखंड के रंवा गांव में आए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान पुलिस में कार्यरत एसआई के निधन की शोक सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों का ढांढस बंधाया। जानकारी के अनुसार मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सुबह करीब दस बजे रंवा में एसआई पुष्पेंद्र अवाना के घर पंहुचे।
खेतड़ी उपखंड के रंवा गांव के रहने वाले राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर की पांच फरवरी को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। पुष्पेंद्र अवाना एथलेटिक्स गेम में नेशनल चैंपियन थे। वह खेलकोटे से ही राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर डेढ़ साल पहले ही भर्ती हुए थे।
वर्तमान में पुष्पेंद्र अवाना जयपुर में कार्यरत थे। 30 दिसंबर को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हिसार में चल रही पुलिस मीट में शामिल होने के लिए गए थे। पांच फरवरी की सुबह दौड़ करने के बाद वह अपने कमरे पर चला गए। इसके बाद अचानक सीने में दर्द होने के साथ वह बेहोश हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मृतक पुष्पेंद्र सिंह का बड़ा भाई विजेंद्र सिंह भी भारतीय सेना में सेवानिवृत होकर वर्तमान में रेलवे में कार्यरत हैं। पुष्पेंद्र सिंह अविवाहित थे। उनके पिता नागर मल खेती करते हैं। वह 800 मीटर एथलेटिक्स दौड़ का बेहतर प्लेयर था तथा एशियाई गेम्स की तैयारी भी कर रहा था। इस दौरान मंत्री के सामने विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन व ईसीएचएस क्लीनिक नहीं होने से सैनिक परिवारों को हो रही समस्या से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री राठौड़ ने जल्द ही उनकी मांग को पूरा करने तथा पुष्पेंद्र अवाना के नाम से गांव में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की।
इस दौरान मंत्री राठौड़ ने एसआई अवाना के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर सुबेदार केसर देव, विजेंद्र अवाना, प्रेम अवाना, बंटी, पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह, पूर्व सरपंच मोहर सिंह, उमेद गुर्जर, एडवोकेट रोहतास मनकस, धर्मा पहलवान, रामनिवास लादी, बबलू अवाना, महिपाल दौराता, राजवीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे ।