कांग्रेस के सभी बैंक अकाउंट फ्रीज, पार्टी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप
Congress Claims Its Bank Accounts Frozen: कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उसके सभी बैंक अकाउंट फ्रीज करा दिए हैं।
Congress Claims Its Bank Accounts Frozen : कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें कल सूचना मिली थी कि हम जो चेक जारी कर रहे हैं बैंक उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जांच करने पर पता चला कि कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।
#WATCH | Congress Treasurer Ajay Maken says "We got information yesterday that banks are not honouring the cheque we are issuing. On further investigation, we got to know that the Youth Congress bank accounts have been frozen. The accounts of the Congress party have also been… pic.twitter.com/JsZL1FEy9d
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा
माकन ने आगे कहा कि आयकर विभाग ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के 210 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए कहा है। हमारे अकाउंट्स में क्राउडफंडिंग से आया पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव से महज 2 सप्ताह पहले विपक्ष के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज करना लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा है। अब हमारे पास खर्च करने के लिए बिल्कुल पैसा नहीं है। न्याय यात्रा समेत हर गतिविधि पर इसका असर पड़ रहा है।
Mr @ajaymaken :
जो cheque हम issue कर रहे हैं banks उनको honour नहीं कर रहे, जब हमने छानबीन की तो पता चला
देश की मुख्य विपक्ष की पार्टी कांग्रेस के accounts freeze कर दिए गए है
ये कांग्रेस पार्टी के accounts freeze नहीं हुए है, हमारे देश में Democracy freeze हुई है
चुनाव… pic.twitter.com/a8VN6YBxUi
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) February 16, 2024
वेतन देने तक का पैसा नहीं बचा
अजय माकन ने आगे कहा कि इस समय हमारे पास खर्च करने के लिए बिल्कुल पैसा नहीं है। न तो हमारे पास बिजली का बिल भरने का पैसा बचा है और न अपने कर्मचारियों को वेतन देने का। इसका असर न केवल हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बल्कि हर गतिविधि पर पड़ेगा। माकन ने दावा किया कि बैंक अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई आयकर विभाग ने की है और ऐसा केंद्र के इशारे पर किया गया है।
#WATCH | Congress Treasurer Ajay Maken says "Right now we don't have any money to spend, to pay electricity bills, to pay salaries to our employees. Everything will be impacted, not only Nyay Yatra but all political activities will be impacted…" pic.twitter.com/61xILbtuVZ
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यह चुनावी बॉन्ड का पैसा नहीं है
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह 25 करोड़ रुपये की राशि पूंजीपतियों या कॉरोपरेट इलेक्टोरल बॉन्ड का पैसा नहीं है। यह क्राउडफंडिंग का पैसा हे जो देशभर से लोगों ने यूपीआई के जरिए भेजे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी बॉन्ड के पैसे को असंवैधानिक बताया है, भाजपा उस पैसे को खर्च कर ही है। लेकिन हमारा ईमानदारी का पैसा ही खर्च नहीं करने दिया जा रहा है। यह केंद्र की मोदी सरकार का तानाशाही रवैया है।
Mr @ajaymaken :
ये लगभग ₹ 25 करोड़ पूँजीपतियों, corporate #ElectoralBond का पैसा नहीं है
ये crowdfunding का पैसा है, जो देश भर से लोगों ने, कार्यकर्ताओं ने ₹100 तक डाले है UPI के ज़रिए
जो कॉर्पोरेट bonds का पैसा जिसको supreme कोर्ट ने unconstitutional कहा है उसको BJP खर्च… pic.twitter.com/IJXY0bYyeo
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) February 16, 2024