[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलाखरी में विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ मिलकर किया सूर्य नमस्कार, योग एक्सपर्ट भी रहे मौजूद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलाखरी में विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ मिलकर किया सूर्य नमस्कार, योग एक्सपर्ट भी रहे मौजूद

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलाखरी में विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ मिलकर किया सूर्य नमस्कार, योग एक्सपर्ट भी रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार

कलाखरी : कलाखरी के सरकारी स्कूल में गुरुवार को स्टूडेंट्स ने एक ही समय में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया। सभी छात्र और छात्राओं द्वारा अलग-अलग समूहों में यह आयोजन किया गया। इस दौरान कई योग एक्सपर्ट भी स्कूल में मौजूद रहे।

योग शिक्षक हेमंत शर्मा, योग शिक्षिका अंजिता आलडिया, सरपंच वीरेंद्र शास्त्री, आयुर्वेद चिकित्सक रामफूल यादव, पीईईओ वेद प्रकाश कलाखरी, शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार, व्याख्याता मनोज कुमार, उपप्रधानाचार्य महेश कुमार, अध्यापक उमेश शर्मा,सुंदरपाल यादव, SBA ट्रेनर एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे l

योग्य शिक्षकों से प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश
सूर्य नमस्कार स्कूलों में लागू किए जाने संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि सूर्य सप्तमी का आयोजन सिर्फ एक दिन के लिए किया जा रहा है, लेकिन अगर सरकार निर्देश देगी तो सूर्य नमस्कार के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए इसे नियमित अभियान बनाने के लिए आगे आदेश जारी किए जाएंगे। मोदी ने कहा कि 23 जनवरी को जारी आदेश में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों और छात्रों को योग्य प्रशिक्षकों के जरिये सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया जाए l

Related Articles