[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा

"तीन दिन चलने वाले सम्मेलन में अकेले सुंडा ही एक जनप्रतिनि​धि, जिन्हें मिला आमंत्रण"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : दिल्ली के हेबिटेट सेंटर में 16 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले तंबाकू और स्वास्थ्य विषय पर छठे राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा को आमंत्रण मिला है। तीन दिनों तक इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर ना केवल पूरे देश से आए अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे। बल्कि क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाकर हम तंबाकू मुक्त भारत की मुहिम को कैसे आगे बढा सकते है। इस पर भी जानकारी हासिल करेंगे। सुंडा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन और सलाम बोम्बो जैसे अन्य स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से होने वाले इस सम्मेलन में उन्हें भागीदारी निभाने का मौका मिला है।

उन्होंने बताया कि वे नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रजेंटेशन भी सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे। वे इस सम्मेलन में पूरे देश से एकमात्र जनप्रतिनिधि होंगे। इसके अलावा इस सम्मेलन में सभी अधिकारी या फिर स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल है। आपको बता दें कि सुंडा के प्रयासों से नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त व कोटपा में बेहतर क्रियान्यन के लिए हरेक गांव में तंबाकू मुक्त कमेटियों का गठन करवाया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व नगरपालिका नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ की साधारण सभाओं में क्षेत्र को तंबाकू मुक्त घोषणा का प्रस्ताव पारित करवाने में अहम भूमिका निभाई है। क्षेत्र में तंबाकू सेवन ना करने के लिए भी अभियान चलाकर कार्यक्रम किए। जिसके चलते उन्हें विश्व तंबाकू दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles