जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
बुहाना : पचेरी कलां पुलिस ने 06 माह से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की 100 दिवसीय कार्ययोजना में आदतन, टॉप-10, फरार, इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उसी टीम ने कार्रवाई करते हुए 06 माह से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सरजीत पुत्र ईश्वरसिह जाति जाट उम्र 40 साल निवासी देवलावास थाना पचेरी कलां जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह, एएसआई नरेश कुमार, कानि हनुमान, कानि अनूप शामिल रहे व विशेष योगदान कानि हनुमान का रहा।