नीमकाथाना : नीमकाथाना किसान संघर्ष समिति नीमकाथाना के बैनर तले किसान संघर्ष समिति की 62 सदस्यीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। यमुना नहर का पानी नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में लाने के लिए 19 फरवरी से नीमकाथाना कलेक्ट्रेट के सामने किसानों की और से अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 फरवरी सोमवार से कलेक्ट्रेट के सामने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। किसानों ने नारा दिया कि नहरी पानी लाओ, किसान बचाओ। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि 1994 में यमुना नहर पानी की मांग को लेकर पांच राज्यों के बीच में एक समझौता हुआ था, लेकिन अब तक उसे हिस्से का पानी राजस्थान को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि केंद्र में राजस्थान और हरियाणा में तीनों जगह बीजेपी की सरकार है तो यह काम इस वक्त आसानी से हो सकता है।
इस दौरान बैठक में गोवर्धन तेतरवाल, बलदेव यादव, भोलाराम लाम्बा, डॉ जे.पी. यादव, श्रीराम गुर्जर, दयाराम चाहर, अवतार गुर्जर, सुरेश यादव, भोपाल सैनी, जे.पी. वर्मा, रामजीलाल सैनी, रामेश्ववर गहलोत, रामसहाय गुर्जर, मुखराम सैनी, रणवीर सॉई, लीलू गोदारा, बनवारी सैनी और सांवरराम टाटला सहित अनेक किसान मौजूद रहे।