झुंझुनूं (चिड़ावा) : राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक के राज्यस्तरीय पुरुष वर्ग हॉकी मुकाबले जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टेडियम में चल रहे है। इसमें झुंझुनूं की टीम ने लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं।
कोच सुरेन्द्र जांगिड़ और कैप्टन दयानंद बुगलिया ने बताया कि झुंझुनूं की टीम का पहला मुकाबला करौली से हुआ। जिसमें झुंझुनूं की टीम 3-0 से विजयी रही। वहीं दूसरे मुकाबले में झुंझुनूं की टीम ने भरतपुर को 4 -0 से हराया।
टीम प्रभारी मंगलवार को झुंझुनूं का मुकाबला हनुमानगढ़ से होगा। जिसमें जो टीम जीतेगी वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। गौरतलब है की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले के गिडानिया की पुरुष हॉकी की टीम विजेता रही थी। जिसके चलते ये टीम राज्य स्तर पर झुंझुनूं का प्रतिनिधित्व कर रही है।