[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी पालिका में 71.23 करोड़ रुपए का बजट पारित:पार्षदों ने कहा – वार्ड वार खर्च की गई राशि का ब्यौरा दे बोर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी पालिका में 71.23 करोड़ रुपए का बजट पारित:पार्षदों ने कहा – वार्ड वार खर्च की गई राशि का ब्यौरा दे बोर्ड

उदयपुरवाटी पालिका में 71.23 करोड़ रुपए का बजट पारित:पार्षदों ने कहा - वार्ड वार खर्च की गई राशि का ब्यौरा दे बोर्ड

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को 71.23 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने वार्ड वार खर्च की गई राशि का हिसाब मांगा और भविष्य में सभी पार्षदों से पूछकर योजना बनाने की सलाह दी।

बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन रामनिवास सैनी ने की। चेयरमैन सैनी ने पिछली बैठक के अनुमोदन और आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट का प्रस्ताव रखा। ईओ वर्षा चौधरी ने बजट को पढ़कर सुनाया तथा सदन के सामने विस्तार से बजट रखा। सदन के सभी पार्षदों ने सर्व सम्मति से बजट को पारित कर दिया।

बैठक में भाजपा पार्षद राजेंद्र ढेनवाल ने वार्ड वार खर्च की गई राशि का ब्यौरा मांगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा वार्डों में ज्यादातर राशि खर्च की जा रही है। ईओ वर्षा ने विश्वास दिलाया कि बैठक की कार्रवाई रिपोर्ट के साथ वार्ड वार खर्चे का विवरण सभी पार्षदों को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी वार्षदों से राय लेकर निर्माण कार्य पर धन खर्च किया जाएगा। निर्दलीय पार्षद संदीप सोनी ने कहा कि चालू वर्ष में अब तक सरकार ने कितना अनुदान दिया और कितना धन खर्च हुआ है।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रूड़मल सैनी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, पिंटू स्वामी, अब्दुल अजीज कच्छावा, शिशपाल सैनी, दिनेश सैनी, तेजस छीपा, सीताराम जांगिड़, घनश्याम स्वामी और गोविंद वाल्मिकी आदि ने चर्चा में भाग लिया।

Related Articles