युवा मित्रों ने की लाठीचार्ज की निंदा:तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दोबारा बहाल करने की मांग
युवा मित्रों ने की लाठीचार्ज की निंदा:तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दोबारा बहाल करने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड कार्यालय के सामने गुरुवार को युवा मित्रों ने जयपुर मे धरना दे रहे युवा मित्रों पर लाठीचार्ज करने का विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
युवा मित्र संघर्ष समिति की ओर से तहसीलदार विवेक कटारिया को दिए ज्ञापन में बताया कि राजीव गांधी युवा मित्रों को सरकार ने बिना किसी कारण के नौकरी से हटा कर उनके भविष्य के साथ कुठाराघात किया है। युवा मित्रों को वापस लगाने की मांग को लेकर पिछले 32 दिनों से हजारों युवा मित्र जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना देकर बहाली करने की मांग कर रहे हैं। युवा मित्रों की ओर से सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ बैठक हुई थी तथा उनके आवास के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा था। इस दौरान रात करीब 12 बजे पुलिसकर्मियों की ओर से धरने पर बैठी महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर लाठीचार्ज किया गया, जिससे कई युवा मित्र घायल हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मौके पर विकास गुर्जर, बुधराम गुर्जर, टेकचंद मीणा, शशिराज सैनी, जयश्री कुमावत और मयंक कुमार सहित अनेक युवा मित्र मौजूद थे।