जाट समाज के महापड़ाव का 30वां दिन:केंद्र और राज्य सरकार का सकारात्मक रुख, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद खत्म होगा महापड़ाव
जाट समाज के महापड़ाव का 30वां दिन:केंद्र और राज्य सरकार का सकारात्मक रुख, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद खत्म होगा महापड़ाव

भरतपुर : भरतपुर जिले में उच्चैन तहसील के जयचौली गांव में जाट समाज का महापड़ाव जारी है। महापड़ाव को आज 30 वां दिन है। केंद्र और राज्य सरकार आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज के प्रति सकारात्मक रुख अपनाए हुए हैं। केंद्र में जाट समाज की दो वार्ता हो चुकी है। ऐसे में अब जाट समाज का कहना है कि, सरकार ने सकारात्मक पहल की है तो, समाज भी सरकार के प्रति सकारात्मक रहेगा। अगर सरकार ने समाज के साथ धोखा किया तो, समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
मंगलवार को जाट समाज की 8 सदस्य कमेटी OBC आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, जलदाय मंत्री कैलाश चौधरी, डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह से मिली। सरकार की कमेटी ने जाट समाज की कमेटी को जल्द ही आरक्षण दिलाने का भरोसा दिलाया।

जाट समाज 17 जनवरी से जयचौली पर महापड़ाव डालकर बैठा है। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार का कहना है कि, जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक महापड़ाव जारी रहेगा। महापड़ाव में रोजाना जिलेभर से जाट समाज के लोग पहुंच रहे हैं। केंद्र सरकार से वार्ता होने के बाद जाट समाज का कहना है कि, जल्द ही भरतपुर धौलपुर के जाट समाज को केंद्र की OBC में आरक्षण लागू हो सकता है। आरक्षण लागू होने के बाद महापड़ाव स्थल से ही सरकार को धन्यवाद देकर महापड़ाव खत्म कर दिया जाएगा।