सामाजिक सरोकार की पेश की मिशाल पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
दादी सास की पुण्यतिथि पर पौत्रवधू ने किया रक्तदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्वर्गीय गोमती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जीवन रक्षा ब्लड बैंक झुंझुनूं द्वारा 21 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शीतकालीन समय में रक्त की काफी कमी सी आ जाती है। एवं डेंगू जैसे भयावह बीमारियां पांव पसार लेती है। उस परिस्थिति में एडवोकेट नवीन सैनी की प्रेरणा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौत्र वधू प्रियंका ने अपने पति दीपक के साथ रक्तदान किया।
इस अवसर पर पौत्र रक्तदाता एडवोकेट नवीन सैनी ने भी 21 वी बार रक्तदान किया। एडवोकेट नवीन इससे पहले नवीन रक्तदान के क्षेत्र में हनुमानगढ़ एवं जयपुर में भी सम्मानित हो चुके हैं। इस दौरान नरेन्द्र, सतीश, प्रियंका एवं दीपक सहित काफी लोग मौजूद थे।