भारत बंद से पहले सीएलजी की बैठक:पुलिस ने किसानों से की बात, कहा – कानून व्यवस्था किसी भी स्थिति में ना बिगाड़ें
भारत बंद से पहले सीएलजी की बैठक:पुलिस ने किसानों से की बात, कहा - कानून व्यवस्था किसी भी स्थिति में ना बिगाड़ें

उदयपुरवाटी : पुलिस थाने में बुधवार की शाम सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। 16 फरवरी को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान शांति बनाए रखने व किसी प्रकार की गतिविधि में भाग नहीं लेने के बारे में चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के चलते 26 किसान संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद करना प्रस्तावित रखा है। इस दौरान शहर में किसी प्रकार का उपद्रव नहीं फैले और किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो इसके लिए थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक रखी गई।
थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने मौजूद लोगों को समझाया कि किसान आंदोलन राष्ट्र स्तर का मूवमेंट है। उदयपुरवाटी में उपद्रव करने या किसी प्रकार की गलत गतिविधि करने से आंदोलन पर किसी प्रकार का प्रभाव पड़ने वाला नहीं है बल्कि अपराध करने वालों के खिलाफ मुकदमा लग सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अप्रिय गतिविधियों से बचने का प्रयास करें। शहर सहित इलाके में कहीं भी रास्ता रोकने, जबरन दुकानें बंद कराने या अन्य किसी प्रकार की गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए।
इस मौके पर पार्षद राजेंद्र मारवाल, नगर पालिका उप चेयरमैन प्रतिनिधि संजय खान, अमित कच्छावा, राहुल चेजारा, कमल जीनगर, पंकज शर्मा, राकेश कुमार सैनी, अजीत कुरैशी, हरिसिंह मीणा, नवरंग लाल सैनी, छीतरमल गुर्जर, विकास सैनी, यूनुस कुरैशी, विद्याधर सैनी, शंकर लाल शर्मा, विकास कनवा आदि मौजूद थे।