[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क पर पैदल दाएं तरफ चलना चाहिए, वाहन बाएं तरफ चलने चाहिए: एसपी देवेंद्र बिश्नोई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क पर पैदल दाएं तरफ चलना चाहिए, वाहन बाएं तरफ चलने चाहिए: एसपी देवेंद्र बिश्नोई

सड़क पर पैदल दाएं तरफ चलना चाहिए, वाहन बाएं तरफ चलने चाहिए: एसपी देवेंद्र बिश्नोई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सड़क पर पैदल चलने वालों को दाएं तरफ चलना चाहिए, जबकि वाहनों को बाएं तरफ चलना चाहिए। यह बात उन्होंने सूचना केंद्र सभागार में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी बिश्नोई ने स्कूली बच्चों को सड़क पार करने के सही तरीके के बारे में भी विस्तार से बताया। इससे पहले जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने सड़क सुरक्षा माह के तहत विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का हमें पालन करना चाहिए, क्योकिं आपकी जान आपके साथ-साथ आपके परिवारजनों के लिए बेहद कीमती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने सड़क सुरक्षा पर नज्म “ मां इंतजार कर रही है“ पढ़ी। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के निरीक्षक सुमित मोटसरा समेत स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भावना शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने स़ड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई।

Related Articles