कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान किया सुसाइड:पिस्टल से खुद को मारी गोली, थाने में मिला शव
कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान किया सुसाइड:पिस्टल से खुद को मारी गोली, थाने में मिला शव

सीकर : ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी पर सीकर एसपी परिस देशमुख सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जो मामले की जांच में जुटे हैं। कॉन्स्टेबल फतेहपुर के रामगढ़ सेठान थाने में तैनात था।
कॉन्स्टेबल हरिकिशन ढाका (40) खंडेला इलाके का रहने वाला था। रात को इसकी ड्यूटी पुलिस थाने में ही एचएम ऑफिस में संतरी की थी। सुबह जब दूसरा पुलिसकर्मी आया तो उसने कॉन्स्टेबल का शव पड़ा मिला। प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि कॉन्स्टेबल की सिर में गोली लगने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। करीब 4 साल से कांस्टेबल थाने में तैनात था।
सीकर एसपी डीआईजी परिस देशमुख के अनुसार यह घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है। जब सुबह दूसरा कांस्टेबल ड्यूटी करने आया तो उसे शव पड़ा मिला। साथ ही वह पिस्टल पड़ी मिली जिससे कांस्टेबल को गोली लगी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांस्टेबल को गोली आकस्मिक लगी है या फिर उसने सुसाइड किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही। ड्यूटी के चलते अवसाद की बात को एसपी ने नकारा है। वहीं उन्होंने बताया कि परिजनों से बातचीत में सामने आया है कि पहले कांस्टेबल मासनिक रूप से बीमार रहता था। लेकिन पिछले करीब एक डेढ़ साल से उसे कोई तकलीफ नहीं थी।