[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बदलते मौसम के साथ बढ़ने लगी जिला अस्पताल की OPD, लगी मरीजों की कतारें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बदलते मौसम के साथ बढ़ने लगी जिला अस्पताल की OPD, लगी मरीजों की कतारें

झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. अधिकतर मरीज वायरल की चपेट में हैं. राजकीय बीडीके अस्पताल की ओपीडी में काफी इजाफा हुआ है. मौसमी बीमारियों को जोर अब लगातार बढ़ रहा है.

झुंझुनूं : सर्दी का असर थोड़ा कम होते ही मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों में एकाएक इजाफा हुआ. बदलते मौसम से बच्चे सबसे ज्यादा चपेट में आ रहे हैं. बच्चों में खांसी और निमोनिया की शिकायत आ रही है.

झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. अधिकतर मरीज वायरल की चपेट में हैं. राजकीय बीडीके अस्पताल की ओपीडी में काफी इजाफा हुआ है. मौसमी बीमारियों को जोर अब लगातार बढ़ रहा है.

खासकर इन दिनों वायरल के मरीज अस्पताल आ रहे हैं. बदलते मौसम के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. आउटडोर में मरीजों की संख्या दो हजार अधिक पहुंच गई है. राजकीय बीडीके अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि मौसम का सबसे ज्यादा असर भी बच्चों पर ही पड़ता है. बीडीके अस्पताल की शिशु इकाई में खांसी-जुकाम व निमोनिया के रोगियों की संख्या काफी बढ़ी है. अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में इन लक्षणों से पीड़ित शिशु उपचार के लिए आ रहे हैं.

Related Articles