[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं जयपुर, कल मेहंदीपुर बालाजी और बेणेश्वर धाम का करेंगी दर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं जयपुर, कल मेहंदीपुर बालाजी और बेणेश्वर धाम का करेंगी दर्शन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार शाम जयपुर पहुंचीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन पहुंची, जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया।

जयपुर : राजधानी जयपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को राजधानी जयपुर में रात्रि विश्राम करेंगी और बुधवार को दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर और डूंगरपुर जिले में बेणेश्वर धाम का दौरा करेंगी।

लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी
बता दें कि बुधवार को सुबह 10.35 बजे दौसा में बालाजी मंदिर में आरती में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे बेणेश्वर धाम में हरि मंदिर में दर्शन करेंगी। इसके बाद में वह दोपहर 3.40 बजे बेणेश्वर धाम में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी।

महामहिम के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी
इधर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व आईजी एस परिमला ने डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी कुंदन कवरिया के साथ बेणेश्वर धाम पर तैयारियों का जायजा लिया। इधर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे। आईजी एस परिमला ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles