[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत भूदोली व आगवाड़ी में बांटी पॉलिसी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत भूदोली व आगवाड़ी में बांटी पॉलिसी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत भूदोली व आगवाड़ी में बांटी पॉलिसी

नीमकाथाना : ग्राम पंचायत भूदोली और आगवाड़ी में सोमवार को किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण किया गया। कृषि आयुक्तालय से फसल बीमा उपनिदेशक डॉ. रामदयाल यादव ने बताया कि रबी 2023-24 की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से खराब होने पर फसल की जानकारी और किसानों को बीमा के प्रति जागरुक करने के लिए सोमवार को नीमकाथाना जिले की ग्राम पंचायत भूदोली और आगवाड़ी मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण किया गया। इन शिविरों में पॉलिसी प्राप्त करने से वंचित किसान अपनी फसल बीमा पॉलिसी संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान

कृषि आयुक्तालय फसल बीमा सहायक निदेशक जयकुमार यादव ने बताया कि किसानों को ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलना पड़ता है। इनसे राहत के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान साबित हो रही है।

किसान पाठशाला के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार : वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक मनोज यादव ने बताया कि किसानो को विकट परिस्थितियों में नुकसान होने पर सरकार द्वारा सहायता मिलने से आर्थिक मजबूती मिलती है, जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से कर पाते हैं। बीमा कंपनियों द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लगभग 27.84 लाख किसानों को लगभग 1.59 करोड़ पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा।

फसल बीमा का प्रीमियम : एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कंपनी के प्रतिनिधि सुमेर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिए 2%, रबी फसलों के लिए 1.5% और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिये 5% प्रीमियम अदा करना पड़ता है।

फसल बीमा सभी श्रेणी के किसानों के लिए खरीफ 2022 से स्वैच्छिक है, लेकिन ऋणी किसानों को योजना से अलग होने के लिए योजना से जुड़ने के अंतिम तारीख से 7 दिन पहले लिखित में आवेदन किया जाना जरूरी है।

Related Articles