[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अपराधी पर 50 पैसे का इनाम घोषित:SP बोले- अपराधी की औकात बताने के लिए प्रयोग, क्राइम की वैल्यू नहीं बढ़ानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अपराधी पर 50 पैसे का इनाम घोषित:SP बोले- अपराधी की औकात बताने के लिए प्रयोग, क्राइम की वैल्यू नहीं बढ़ानी

अपराधी पर 50 पैसे का इनाम घोषित:SP बोले- अपराधी की औकात बताने के लिए प्रयोग, क्राइम की वैल्यू नहीं बढ़ानी

झुंझुनूं : झुंझुनूं एसपी ने नया प्रयोग किया है। एक अपराधी को पकड़ने पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। एसपी का कहना है कि अपराधी का औकात बताने के लिए 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है। समाज में यह संदेश देना है कि तुम्हारी औकात 50 पैसे की है।

पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए एक हजार, पांच हजार, 11 हजार या इससे अधिक राशि की घोषणा की जाती है। लेकिन झुंझुनूं एसपी ने सिर्फ 50 पैसे का इनाम घोषित किया है।

सिंघाना थाना का फरार आरोपी योगेश उर्फ योगी पर यह राशि घोषित की है। आरोपी योगेश पर सिंघाना थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। योगेश के खिलाफ सिंघाना थाने में दो मामले दर्ज हैं। वह करीब एक साल से फरार चल रहा है।

पुलिस काफी प्रयास के बाद भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। एसपी देवेन्द्र विश्रोई ने 12 फरवरी देर रात एक लेटर जारी किया है। लेटर में लिखा है कि सिलारपुरी निवासी योगेश उर्फ योगी पुत्र उम्मेद सिंह मेघवाल पर सिंघाना थाने में 75/2023 और 76/2023 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।

आरोपी को बंधी बनाने वाली टीम या जो व्यक्ति इस अपराधी के सम्बन्ध में सूचना देगा उसको को 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा।

एसपी ने राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.18 की प्रदत्त शक्तियों का हवाला दिया गया है। आदेश में लिखा है कि वांछित अपराधों को बंदी बनाने व बंदी करवाने की सही सूचना देने या बंदी करेगा या बंदी करवाया उसको घोषित राशि प्रदान की जाएगी। एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि यह अपराधी को उसकी औकात दिखाने के लिए किया गया है। उसकी औकात 50 पैसे की है।

Related Articles