जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जीतेंद्र कुमार
गोठड़ा : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा पंचायत के मुख्य सड़क पर डाले जा रहे कचरे को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने नियमित सफाई करने की मांग भी की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस थाने के सामने मुख्य सड़क पर आवासीय क्वार्टर में रहने वाले लोगों द्वारा कचरा डाल दिया जाता है। उक्त लोगों द्वारा डाले गए कचरा हवा चलने से सड़क पर उड़ने लगता है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर आए दिन होने वाले कचरे की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था, लेकिन कचरे के प्रबंधन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत व प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार कचरा डालने वाले लोगों को पाबंद करने का प्रयास भी क्या जा चुका है, लेकिन चोरी छिपे लोग मुख्य सड़क के पास कचरा डालकर चले जाते हैं, जिसके चलते सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मुख्य सड़क के पास कचरा डाल देने से गंदगी के देर में बदबू आती रहती है तथा बीमारियां बढ़ने का आदेश लगा रहता है। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से सड़क किनारे डाले जा रहे कचरे के प्रबंधन को लेकर प्रभावित कदम उठाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही ग्राम पंचायत व प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
गोठड़ा में मुख्य सड़क पर डाला जा रहा है कचरा:नियमित सफाई नहीं होने से परेशान, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन pic.twitter.com/E1gFRHo2No
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) February 12, 2024
इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर ने कहा कि सड़क किनारे कचरा डालने को लेकर कई बार आसपास के लोगों को पाबंद किया गया है इसके बावजूद भी यहां कचरा डाल दिया जाता है। पंचायत की ओर से नियमित रूप से सफाई भी करवाई जाती है। इस मौके पर देशराज चौधरी, नरेंद्र भालोठिया, सुनील कुमार वर्मा, राकेश जांगिड़, विजय नरुका, ज्ञान प्रकाश गुर्जर, जय सिंह जांगिड़, अयूब खान, बजरंग जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे।