झुंझुनूं : मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लघंन करने वाले 92 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 45 हजार 700 रूपये जुर्माना किया वसूल।
यातायात अभियान के दौरान 10 वाहनो पर लगी गाटरो व मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लघंन करने वाले 92 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 45 हजार 700 रूपये जुर्माना किया वसूल।
 
		  झुंझुनूं (सिंघाना) : सिंघाना पुलिस ने रविवार सुबह यातायात नियमों की पालना नही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते की है। इस दौरान दस वाहनों के आगे पिछे लगी गाटरों को हटाकर जब्त करने की कार्यवाही भी की है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
एमवी एक्ट के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान यातायात नियमों की पालना नही करने वाले वाहन चालको तथा बुलोरो, कैम्पर व पीकअप गाड़ियों के आगे पिछे लगी गाटरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नारनौल सर्किल, बुहाना मोड़, चिड़ावा बाइपास, हरिदास मार्केट, मुख्य बाजार, कटला बाजार सहित कस्बे के मुख्य मार्गो पर गश्त के दौरान पुलिस की टीम ने दस वाहनों के गाटरों को उतरवा कर जब्त कर लिया गया। इसके अलावा वाहन चालको के द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 45 हजार 700 रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि गाड़ियों के आगे और पीछे लगाई जाने वाली का लोहे की गाटर यातायात नियमों के खिलाफ हैं तथा पूर्व में भी जारी किए गए दिशा-निर्देशों की का उल्लंघन किया जा रहा है। इस दौरान थानाधिकारी व पुलिस की टीम ने कस्बे के मुख्य बाजार मैं पैदल मार्च निकाला, जहां उन्होंने दो दिन पूर्व लागू किए गए भारी वाहनों के प्रवेश को बंद करने के नियमों की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश पर समय निर्धारित कर रोक लगाई गई है, यदि इसके बावजूद भी कोई भारी वाहन कस्बे के मुख्य बाजार में प्रवेश करता पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। ऐसे में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सख्ती से पालना करवाई जाएगी।
इस दौरान यदि कोई भी वाहन चालक अपने वाहन पर ऐसी लोहे की गाटर लगाया हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही में थानाधिकारी भजनराम,एएसआई धूड़सिंह गुर्जर, एएसआई सूबेसिंह यादव, हैडकांस्टेबल झाबरमल, कांस्टेबल सुमित्रा देवी शामिल थी।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19








 Total views : 1887885
 Total views : 1887885



