[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्टूडेंट्स को सेफ ड्राइविंग की दी जानकारी:मुस्कान फाउंडेशन की डायरेक्टर बोलीं- जिले में पिछले एक साल में 379 सड़क हादसे हुए, 177 की जान गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

स्टूडेंट्स को सेफ ड्राइविंग की दी जानकारी:मुस्कान फाउंडेशन की डायरेक्टर बोलीं- जिले में पिछले एक साल में 379 सड़क हादसे हुए, 177 की जान गई

स्टूडेंट्स को सेफ ड्राइविंग की दी जानकारी:मुस्कान फाउंडेशन की डायरेक्टर बोलीं- जिले में पिछले एक साल में 379 सड़क हादसे हुए, 177 की जान गई

नीमकाथाना : नीमकाथाना सड़क सुरक्षा माह को लेकर पुलिस और अनेक संगठन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जा रही हैं। आज अरावली कॉलेज में मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी द्वारा स्कूल, कॉलेज स्टूडेंट्स और पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी द्वारा नीमकाथाना में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए बताया गया।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी ने नीमकाथाना में अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। फाउंडेशन की डायरेक्टर नेहा कूलर ने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को सही आईएसआई 4151 मार्क हेलमेट पहनने के लिए कहा और उन्हे बताया कि हेलमेट के साथ चिन स्ट्रैप बांधना भी कितना जरूरी है। साथ ही चौपहिया वाहन को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया।

वहीं घायल पुलिस को अस्पताल तक पहुंचाने तक घायल की ब्लीडिंग फैक्चर आदि की ट्रेंनिग दी हैं। फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 80 प्रतिशत दोपहिया वाहन हैं। डायरेक्टर ने कहा कि भारत देश मे राजस्थान सड़क हादसों में छठवे नंबर पर हैं। 5 साल से लगफर 10 हजार से ऊपर सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई हैं जिसकी लापरवाही हैं दोपहिया वाहन। राजस्थान में 2023 में 11104 सड़क हादसों में मौत हुई हैं।

एएसपी शालिनी राज ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह द्वारा जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में चल रहा हैं। पुलिस लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपील कर रही हैं और बचाव की जानकारी दे रही हैं।

नीमकाथाना में 177 की सड़क हादसे में जान गई।

नीमकाथाना जिले में अगर साल 2023 की बात करें तो यहां अलग अलग क्षेत्रो में 379 सड़क हादसे हुए हैं जिनमे 177 लोगों की जान चली गई। वही साल 2021 में 334 सड़क हादसे हुए जिमसें 124 की जान गई। 2022 में 359 सड़क हादसे हुए जिसमे 151 की मौत हुई। यह रिपोर्ट नीमकाथाना जिले की हैं। इस साल का रिकॉर्ड अभी बन रहा है।

Related Articles