अच्छी पहल : बेटी के जन्मदिन पर शिक्षिका ने विधालय में किया स्वरूची भोज का आयोजन
अच्छी पहल : बेटी के जन्मदिन पर शिक्षिका ने विधालय में किया स्वरूची भोज का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : आज के इस दौर में लोग बेटों के जन्मदिन आदि पर तो लाखों खर्च कर देते हैं परंतु जब बात बेटी की आती है तो चुप्पी साध लेते हैं। समाज में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो बेटियों के जन्मदिन इत्यादि को बेटों से भी बढ़कर मनाते हैं। शहीद सुरेश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबी सहड की शिक्षिका सुनीता कुलदीप सिरोवा ने अपनी बेटी जाविका सिरोवा के जन्मदिन पर विधालय में सभी बच्चों के लिए स्वरूचि भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल सरोज कुमारी ने कहा कि शिक्षिका सुनीता देवी ने बेटी के जन्मदिन पर इस तरह का शानदार आयोजन करके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाया है। ऐसी पहल हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर सभी स्टाफकर्मी व बच्चे मौजूद थे।