झुंझुनूं : बीस सूत्री कार्यक्रम राज्य स्तरीय कमेटी में झुंझुनूं से सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी मनोनित।
झुंझुनूं : बीस सूत्री कार्यक्रम राज्य स्तरीय कमेटी में झुंझुनूं से सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी मनोनित।
झुंझुनूं : बीस सूत्री कार्यक्रम बीसूका में राज्य स्तरीय कमेटी में झुंझुनूं के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी के मनोनीत होने पर अनेक स्वैच्छिक संगठनों, मिडियाकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजिक कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही बीसूका के राज्य स्तरीय सदस्य मनोनित होने पर राजन चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान सहित 10 मंत्री व आठ सदस्यों को मनोनित किया गया है। इसप्रकार राज्य स्तरीय मनोनयन पर राजन चौधरी को बधाई देने वाले नेतराम लालपुरिया, मो. हाफिज खां धनूरी, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता चितौडग़ढ़, नरेश खादी वाला, मनोज ढ़ाका, दिनेश शर्मा, कोदरमल बांसवाड़ा, खियाराम बाड़मेर, रामनिवास भालोठिया, सीए मनीष अग्रवाल, रोहित चौधरी, राजकुमार मोरवाल, नरेन्द्र खेदड़, जीवराज कस्वां, रामनिवास बराला, महीपाल मील, राजेश कुल्हरी सहित काफी संख्या में सामाजिक संगठनों व मिडिया प्रतिनिध्यिों ने बधाई संदेश के साथ शुभकामनाएं दी। साथ ही राजन चौधरी पर भरोसा व्यक्त किया कि निश्चित रूप से उनके सुझाव पर राज्य पर बीसूका में बेहतर कार्य हो पाएगा।