जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : परसरामपुरा युवा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्रवण चाहर की प्रथम पुण्यतिथि पर बहुउद्देशीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर का आयोजन आज किया गया जिसमे पुर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने स्व श्रवन चाहर को श्रद्धांजलि दे शिविर प्रारम्भ करते हुए जन सरोकार के कार्य करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ नवलगढ़ में कार्य करने के लिए आग्रह किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार शर्मा थे। इस मौके पर डॉ जय पुरोहित ( ह्रदय रोग ) डॉ एस एस शर्मा (गुर्दा प्रास्टेट ) डॉ ए सी सिनसिनवार (न्यूरोलॉजी ) डॉ राजकुमार बेशवाल (चर्म दमा) ने अपनी सेवा प्रदान की। इस मौके पर शोएब खत्री चेयरमेन, कैलाश चोटिया उपाध्यक्ष , करणीराम सरपंच सहित कई लोग मौजूद रहे।