जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
जयपहाडी : माता रमा बाई अम्बेडकर जिनके संघर्ष, त्याग एवं समर्पण से ही बाबा साहेब अंबेडकर दुनिया के महानतम विद्वान बन पाये थे उनका 126 वां जन्मदिन पूज्य भंते विनयपाल के सानिध्य में बड़े ही हरसौल्यास व समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बुद्ध प्रबोधन विहार ट्रष्ट के चेयरमेन प्रोफेसर ओंकार मल ने अध्यक्षता की एवं समता सैनिक दल के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल बौद्ध मुख्यातिथि, मालीराम पूर्व चीफ इंजीनियर, अनुपमबाला,सतवीर बरवड़ पूर्व चेयरमैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वागत भाषण ने राजकुमार बोयल ने दिया।
मंच का सफल संचालन बी एल बौद्ध ने किया। इस अवसर पर उपस्थित क्रांतिकारी महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा संस्था के चेयरमैन प्रोफेसर ओंकार मल का 85 वां जन्मदिन मंगलगाथा के साथ बौद्ध रीति से मनाया गया, प्रोफेसर साहब ने अपने जन्मदिन पर 93500 रूपये दान पारिमता स्वरूप भेंट किये।
इस मौके पर विकास आल्हा, महावीर बोद्ध, दुर्गाप्रसाद बोद्ध, राजकुमार बोयल, कांताप्रशाद चंदेलिया शिवरतन चंदेलिया, मनोज, मुकेश कलिया, अरविंद निर्मल , रमेश काला,मुकेश हालु,पंकज बौद्ध, ओमप्रकाश सुनिया, धर्मपाल शीला, रतन बोयल, और महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।