मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले युवकों ने की मां-बेटी अश्लील फोटो वायरल, फोन में मिली 4005 महिलाओं की ऐसी तस्वीरें
हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ जिले की नोहर क्षेत्र के एक प्रधानाध्यापक की पत्नी व उसकी बेटी की फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट करके जिंदगी तबाह करने वाले दो युवकों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो बरसों तक दोनों युवक पुलिस व साइबर एक्सपर्ट को छकाते रहे। लेकिन पकड़ से दूर रहे। अब साइबर सैल की मदद से पुलिस आरोपियों को पकडऩे में कामयाब हुई है।
एसपी राजीव पचार ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। एसपी पचार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी नोहर निवासी योगेश मिश्रा और नितिन मिश्रा पुत्र नरेंद्र मिश्रा दोनों सगे भाई हैं। दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों दोनों युवक महिलाओं के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे अवैध संबंध बनाते थे। आरोपी युवकों का मोबाइल रिपेयरिंग का काम है।
पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से जब्त मोबाइल से 4005 महिलाओं के फोटो बरामद किए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर 35 फेक आईडी और 13 फेक जीमेल आईडी भी बना रखी है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने 2022 में नोहर थाना में अपनी पत्नी और पुत्री के न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद जिला पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से दो साल तक मामले की पड़ताल की।
पुलिस जांच की वजह से आरोपियों ने कुछ समय के लिए काम भी बंद कर दिया था। लेकिन बाद में फिर शुरू कर दिया। एसपी के अनुसार दोनों युवक आसपास के मृत व्यक्तियों के नाम से फर्जी सिम लेते थे। वाइफाइ हैक कर फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड करके महिलाओं को ब्लैकमेल करते थे। इस तरह क्षेत्र में कुछ परिवारों का जीना मुश्किल कर दिया था। जिला पुलिस फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
इस मामले में अन्य साथी भी आरेापियों का सहयोग करते थे या नहीं, इसके बारे में जांच चल रही है। महिलाओं से संबंध बनाने के अलावा देह व्यापार में आरोपी लिप्त हैं या नहीं, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।
आरोपियों को पकडऩे के लिए गठित टीम में साइबर टीम प्रभारी वाहेगुरु सिंह, अभय कमांड सेंटर प्रभारी डॉ. केंद्र प्रताप सिंह, हैड कांस्टेबल रिछपाल सिंह, कांस्टेबल सुभाष सिंह, कर्मजीत सिंह, डीएसटी टीम के उप निरीक्षक ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।
यह है मामला
22 मार्च 2022 को एक प्रधानाधापक ने पुलिस के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट दी कि वह नोहर में कार्यरत है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिवादी की पत्नी और बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बना रखी है। अज्ञात व्यक्ति इस आईडी से परिवादी की पत्नी व पुत्री की अश्लील फोटो के साथ एडिट कर इसे परिवादी के परिचितों व अन्य लोगों को वायरल कर रहा है। ऐसा करने से परिवार की बदनामी हो रही है।
उक्त रिपोर्ट प्राप्त होने पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। नोहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी आईटी के जानकार हैं। अलग-अलग जीमेल आईडी व फेसबुक आईडी बना रहे हैं। इसके बाद साइबर सैल को उक्त प्रकरण में आरोपियों को ट्रेस आऊट करने का निर्देश दिया गया। जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने नोहर में तीन घरों से वाइफाइ हैक करके करीब दो घंटे तीस मिनट में फेक आइडी जेनरेट की।
इसके बाद पीडि़त परिवार की महिलाओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस टीम ने आरोपियों के घर के आसापास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। इसमें कुछ जानकारी सामने आने पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी। जानकारी के अनुसार नोहर में पीडि़त परिवार के सदस्यों ने लोक लाज की डर से दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया।