सिंघाना पुलिस ने अभियान चलाकर फरार वारंटीयों को किया गिरफ्तार
दो दिवसीय अभियान के तहत पुलिस थाना सिघाना द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंटी व धारा 299 सीआरपीसी मे फरार चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने दो दिवसीय अभियान चलाकर थाने के फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न मामलों में फरार चल रहे कुलदीप वर्मा, अनिल कुमार, सुशिल कुमार, महेन्द्र सिंह व सुरज यादव को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान टीम में सीआई विक्रम सिंह, एचसी भोमाराम, एचसी जगदीश प्रसाद, एचसी धर्मपाल एचसी, कानि सुशील कुमार, कानि विक्रम सिंह, कानि सुरेन्द्र कानि, कानि प्रवीण, कानि सहीराम, कानि योगेन्द्र, कानि निवेश शामिल थे।