पुलिस की कार्रवाई:हत्या के प्रयास का आरोपी सीकर से गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई:हत्या के प्रयास का आरोपी सीकर से गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
उदयपुरवाटी : अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे एक आरोपी को सीकर से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि उदयपुरवाटी थाने के एएसआई लक्ष्मणसिंह की टीम ने पापड़ा कला निवासी मनीष उर्फ धोलिया पुत्र राजपाल जाट को सीकर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 27 अक्टूबर 2023 को राणासर निवासी भोलाराम गुर्जर पुत्र झूंथाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस टीम ने सीआई मांगीलाल मीणा, एएसआई रामसिंह, एएसआई लक्ष्मणसिंह, कांस्टेबल महेश कुमार व हरसहाय शामिल थे।