[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसआई की हार्ट अटैक से मौत:पैतृक गांव रंवा में पुलिस सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसआई की हार्ट अटैक से मौत:पैतृक गांव रंवा में पुलिस सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

एसआई की हार्ट अटैक से मौत:पैतृक गांव रंवा में पुलिस सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रंवा गांव के रहने वाले राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मंगलवार को उनके पैतृक गांव रंवा में पुलिस सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। जवान एथलेटिक्स गेम में नेशनल चैंपियन था तथा खेलकोटे से ही राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर डेढ़ साल पहले ही भर्ती हुआ था।

पूर्व सरपंच मोहर सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र अवाना (25) पुत्र नागरमल अवाना एथलेटिक्स का बेहतर प्लेयर था, जिसके चलते वह खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ था। वर्तमान में पुष्पेंद्र अवाना जयपुर में कार्यरत था। 30 दिसंबर को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हिसार में चल रही पुलिस मीट में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार को सुबह दौड़ करने के बाद वह अपने कमरे पर चला गया। इसके बाद अचानक सीने में दर्द होने के साथ वह बेहोश हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक पुष्पेंद्र सिंह का बड़ा भाई विजेंद्र सिंह भी भारतीय सेना में सेवानिवृत होकर वर्तमान में रेलवे में कार्यरत है। पुष्पेंद्र सिंह अविवाहित था तथा पिता नागर मल खेती करते हैं। वह 800 मीटर एथलेटिक्स दौड़ का बेहतर प्लेयर था तथा एशियाई गेम्स की तैयारी भी कर रहा था। इस दौरान झुंझुनू पुलिस लाइन से आई पुलिस के जवानों के टुकड़ी ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर पूनम धर्मपाल गुर्जर, सुरेश जेवरिया, राम सिंह, सूबेदार केसर सिंह, संजय मीणा, प्रकाश चंद, हरिराम गुर्जर, खेतड़ी सीआई आसाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह, अमर सिंह, प्रभु राजोता, विजेंद्र गोदारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश गुर्जर, डॉ. सुभाष, निरंजन लाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles