बहू को पीटकर निकाला, लोहे के गेट में छोड़ा करंट:रातभर दो बच्चों के साथ बाहर बैठी रही, आटा-साटा में हुई शादी
बहू को पीटकर निकाला, लोहे के गेट में छोड़ा करंट:रातभर दो बच्चों के साथ बाहर बैठी रही, आटा-साटा में हुई शादी

भीनमाल (जालोर) : लोहे के भारी भरकम गेट पर ताला लगा दिया गया। साथ ही वायर बिछाकर लोहे के दरवाजे में करंट भी छोड़ दिया गया। यह इंतजाम इसलिए ताकि बहू घर के अंदर न घुसे। बहू 24 घंटे से दो मासूम बच्चों को लेकर गेट पर जमी रही। पुलिस और रिश्तेदारों के समझाने पर भी ससुराल के लोगों का दिल नहीं पसीजा। मामला जालोर जिले के भीनमाल में बागोड़ा थाना इलाके का है।
पीड़ित महिला शारदा (30) बागोड़ा तहसील में डॉक्यूमेंट राइटर तेजाराम कलबी की बेटी है। पीहर बागोड़ा से सोमवार को 10 साल के बेटे और 2 साल की बेटी को लेकर अपने ससुराल दामन गांव पहुंची थी। शारदा का कहना है कि वह ससुराल आई तो उसे पीटकर बाहर निकाल दिया गया। ससुर के रिश्ते में भाई के पास जाकर शिकायत की तो उसने सोमवार को समाज जुटा लिया। लोगों के समझाने पर भी सास-ससुर नहीं माने। रातभर वह गेट पर जमी रही। गेट से अंदर न आ जाए इसलिए करंट लगा दिया, ताला लगा दिया। मंगलवार को बागोड़ा थाना पुलिस भी समझाकर चली गई। सास ससुर गेट पर आकर बंदूक दिखाकर धमकी दे रहे हैं। बेटा बेटी साथ हैं।

जानकारी के अनुसार शारदा की शादी दामन गांव निवासी हरचंद राम कलबी के साथ 24 फरवरी 2012 को हुई थी। शादी के 8 साल तक सब ठीक था। अप्रैल 2021 में शारदा की ननद भमरी देवी की शादी शारदा के भाई से आटा-साटा में हो गई। फरवरी 2023 में भमरी अपने पीहर दामन आ गई और ससुराल जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद शारदा को ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
शारदा का पति हरचंद राम कर्नाटक के कोपल गांव में मोबाइल एसेसिरीज का काम करता है। ननद भमरी की शादी के बाद हरचंद पत्नी शारदा को लेकर कर्नाटक चला गया था। शारदा वहां 2 साल रही। गर्भवती होने पर हरचंद ने शारदा को उसके पीहर बागोड़ा भेज दिया।
शारदा ने बताया- सोमवार को ससुराल वालों ने धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। रातभर बाहर रही तो मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची और ससुराल वालों से दरवाजा खुलवाया। पुलिस के जाने के बाद वापस गेट बंद कर दिया। मंगलवार शाम तक शारदा के ससुराल पक्ष वालों से वार्ता चलती रही लेकिन वे कोर्ट केस का हवाला देकर बात करने से इनकार करते रहे।

शारदा का आरोप है कि ननद भमरी का बदला ससुराल वाले उससे ले रहे हैं। भमरी के ससुराल से लौट आने के बाद वे उसे रखना नहीं चाहते। शारदा के पति हरचंद राम का कहना है कि शारदा सुसाइड की धमकी देती है। उससे तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। शारदा ने भी भरण पोषण के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी है।
बागोड़ा पुलिस थानाधिकारी पर्वत सिंह ने बताया कि मामला आटा-साटा का है। पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर समझाया है।
