पटवारी पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग:कलेक्टर-एसपी से मिले, तीन दिन का अल्टीमेटम दिया
पटवारी पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग:कलेक्टर-एसपी से मिले, तीन दिन का अल्टीमेटम दिया

झुंझुनूं : पटवारी पर हमले करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को पटवारी व गिरदावर ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। हमले की निंदा करते हुए मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इसके बाद पटवारी व गिरदावर, कलेक्टर व एसपी से मिले। बाकी बचे नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह खीचड़ ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर 30 जनवरी को नवलगढ के पटवारी राजेश गुर्जर लोहार्गल में अवैध खनन की जांच करने गए थे।
इस दौरान आठ दस लोगों ने उन्हें दो तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा। गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस मामले में अभी तक दो ही नामजद लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी अन्य नामजद अभी फरार है। कार्रवाई को लेकर तीन दिन पहले भी उपखंड स्तर पर ज्ञापन दिया गया था। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहींं हुई है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन में बाकी बचे नामजद लोगों की गिरफ्तार नहीं हुई तो एसपी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान उम्मेद सिंह महला, सुनिल, ममता रेवाड़, सुरेश, राजेन्द्र, सेडूराम सैनी, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।