खेलो इंडिया महिला फुटबॉल लीग:बीकानेर ने सीकर और मुरादपुर ने अजमेर को हराया
खेलो इंडिया महिला फुटबॉल लीग:बीकानेर ने सीकर और मुरादपुर ने अजमेर को हराया

चिड़ावा : शहर की स्टेशन रोड स्थित डालमिया खेलकूद मैदान में 17 वर्षीय खेलो इंडिया महिला फुटबॉल लीग का समापन मंगलवार को समरोहपूर्वक होगा। इससे पूर्व आज देर शाम तक दो मुकाबले हुए।
जिला फुटबॉल सचिव महेंद्र बिजारनिया ने बताया कि सोमवार को मुरादपुर और अजमेर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं सीकर-बीकानेर के बीच इकतरफा मुकाबला रहा। पहले मैच में मुरादपुर ने अजमेर को 1-0 से परास्त किया। वहीं दूसरे मुकाबले में बीकानेर ने सीकर को 11-0 से हराया। आयोजन को सफल बनाने में कोच अमित चौहान, विकास कुमार, मनोज सैनी, नाहरसिंह थालौर, सत्यपाल सिंह, प्रदीप मेचू आदि जुटे हुए हैं।
प्रतियोगिता का समापन मंगलवार दोपहर 12.30 बजे होगा। जिसमें लीग की विजेता टीम को 50 हजार और उप विजेता को 31 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा।