जन सेवा के भाव से नौकरी करने वालों का होता है सम्मान : सूचना केंद्र में सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र एवं वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह का सम्मान
जन सेवा के भाव से नौकरी करने वालों का होता है सम्मान : सूचना केंद्र में सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र एवं वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह का सम्मान
चूरू : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार हाल ही में पदोन्नत हुए चूरू कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र मेघवाल एवं वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह का यहां सूचना केंद्र में सोमवार को सम्मान किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों ने उनका सम्मान किया।
इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने दोनों कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि राजकीय सेवा में जन हित के भाव से सेवा करने वाले व्यक्ति हमेशा याद किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ काम करने वाले कार्मिकों का सम्मान करके सदैव खुशी महसूस होती है। सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि कार्मिक सेवाभावना और कर्तव्यपरायणता से उसकी पहचान बनती है।
इस दौरान सूचना सहायक अभिषेक सरोवा, सीताराम जांगिड़, जसवंत सिंह, अशोक जांगिड़, अमित तिवारी, मनोज शर्मा, संजय दर्जी, विजय चौहान, जाकिर गौरी, किशन उपाध्याय, ताराचंद सैनी, संजय गोयल, विजय रक्षक आदि मौजूद रहे।