जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर सोमवार को चिड़ावा-बड़ागांव रोड वाया माखर की ढाणी में लोगों ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। धरने में लोगों ने झुंझुनूं जिले के हिस्से का नहरी पानी 1994 के समझोते के अनुसार उपलब्ध करवाने की मांग की। धरने में मौजूद किसानों ने कहा कि यमुना नहर के पानी पर हमारा भी उतना ही हक है जितना हरियाणा का है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो गांव-गांव और ढाणी-ढाणी किसानों से संपर्क कर आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर कॉमरेड शीशराम बामिल, मोहनपुरा के नगेश जानू, जयपाल सिंह, रोहिताश झाझडिया, रघुवीर जाखड़, पूर्व सरपंच सुमेर, अनील खीचड़, राकेश सैनी, नवीन खीचड़ व उत्पल चौधरी सहित कई लोग धरने में शामिल हुए।