ऊपर से नीचे तक, प्रशासन हुआ सख्त : जिला कलक्टर के निर्देशों के बाद एसडीएम चिड़ावा और मलसीसर ने किए औचक निरीक्षण
चिड़ावा में नगरपालिका कार्मिक को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट, मलसीसर बीसीएमओ को सक्षम स्वीकृति के डेपुटेशन पर गए चिकित्साकर्मियों को तुरंत मूल पोस्टिंग पर ज्वाइन करवाने के निर्देश, शाम को अनुपस्थित मिले एवीवीएनएल के अधिकारी कर्मचारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कर्मचारियों की लेटलतीफी और काम में ढिलाई अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी, यह संदेश सोमवार को जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से दे दिया है। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों के बाद जिले के विभिन्न उपखंडों के एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण किए। चिड़ावा एसडीएम ब्रजेश अग्रवाल ने जहां चिड़ावा नप क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, मलसीसर एसडीएम राजेश सुवालका ने अस्पतालों में निरीक्षण किया। चिड़ावा नगरपालिका में 14 में से 8 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इनमें से फायरमैन संदीप लाम्बा को बिना सूचना अनुपस्थित रहने, कार्य में लापरवाही बरतने, बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाने और प्रत्युतर नहीं देने पर 17 सीसीए के तहत चार्जशीट नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा दी गई है। वहीं मलसीसर में एसडीएम के निरीक्षण में धनुरी पीएचसी पर चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिसके संबंध में बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्मिकों को उपस्थित रहने के लिए पाबंद करें, वहीं बिना लिखित आदेश अथवा सक्षम स्वीकृति के डेपुटेशन पर चल रहे चिकित्सकों, नर्स, एवं अन्य स्टाफ को कल तक उनके पदस्थापन पर ज्वाईन करवाने के लिखित निर्देश दिए गए हैं।
शाम को भी किया निरीक्षण, अनुपस्थिति मिले कार्मिक:
चिड़ावा एसडीएम बृजेश अग्रवाल ने एवीवीएनएल के एक्सईएन, एईएन और जेईएन कार्यालय का शाम 5.30 बजे औचक निरीक्षण किया, जहां राजस्व शाखा के कार्मिकों के अलावा सभी कार्मिक नदारद मिले। अग्रवाल ने बताया कि इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्वच्छता अभियान का निरीक्षण:
स्वच्छ राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान के अन्तर्गत ग्राम मलसीसर को आदर्श माॅडल ओ.डी.एफ. प्लस बनाने के अभियान के तहत सोमवार को उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका एवं विकास अधिकारी विमल कुमार जांगिड़ द्वारा ग्राम मलसीसर में चल रहे स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मलसीसर द्वारा किये गये स्वच्छता संबंधि कार्य की दैनिक कार्ययोजना के बारे में सरपंच ताराचन्द जांगिड़ से चर्चा की गई एवं भविष्य में भी ग्राम स्वच्छ रहे इसके लिए उपखण्ड अधिकारी द्वारा आवश्यक संसाधन जुटाने, जनप्रतिनिधियों व आम-जन को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाने, सड़को एवं नालियों की नियमित सफाई करने, कचरा पात्रा रखवाने, घर-घर प्लास्टिक घर की अवधारणा को लागू करने के संबंध में, बस स्टेण्ड आदि सार्वजनिक स्थानों जहां आम-जन का आवागमन अधिक रहता है वहां पर पत्थर आदि को हटाने, छोटे-बड़े दुकानदार, खोखा-रेहड़ी रखने वालों को कचरा डालने के लिए स्वंय का कचरा-पात्रा रखने के निर्देश मौके पर दिये।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी श्रीराम माहिच, स्वच्छ भारत मिशन ब्लाॅक काॅर्डिनेटर सुमेर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीनदयाल, कनिष्ठ सहायक भवानी सिंह, अनिल कुमार एवं गणमान्य नागरिक मौजुद थे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मलसीसर कार्यालय एवं श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।