[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक लाख रुपए की ठगी का मामला:चौथा आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार, डेयरी का प्रलोभन देकर की थी ठगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक लाख रुपए की ठगी का मामला:चौथा आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार, डेयरी का प्रलोभन देकर की थी ठगी

एक लाख रुपए की ठगी का मामला:चौथा आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार, डेयरी का प्रलोभन देकर की थी ठगी

चिड़ावा : झूठी कंपनी का प्रलोभन देकर एक लाख रुपए ठगी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी विजेंद्र यादव को प्रोडक्शन वारंट पर झुंझुनूं से गिरफ्तार किया है। सितंबर 2020 में परिवादी चिड़ावा निवासी भुपेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि मेरे को भगवान और नरेश ने 6 जुलाई 2020 को एल वाटिका डेयरी के बारे में बताया और प्रलोभन दिया कि पैसे लगाओं और अच्छा मुनाफा कमाओ। 8 जुलाई 2020 को उसके पास भगवान नरेश व कंपनी का एमडी विजेंद्र यादव आए और उसको अधिक मुनाफे का प्रलोभन दिखाकर एक लाख रुपए ले गए। लेकिन उसके बाद वे केवल झूठा झांसा देते रहे और फिर फरार हो गए।

रिपोर्ट में उसने लिखा कि ये लोग किसी भी तरह की कम्पनी बनाकर भोले भाले लोगों को झांसा देकर रकम हड़पकर कंपनी बंद कर भाग जाते है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आकर मामले की जांच शुरू की गई। जांच में जुर्म सही पाए जाने पर आरोपी नरेश, भगवानदास और संजय को गिरफ्तार कर जेसी किया गया। वहीं मामले में आरोपी विजेंद्र यादव (निवासी मंडाना नारनौल हरियाणा) के खिलाफ भी चालान पेश किया गया। चार साल बाद आरोपी विजेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना गुढ़ागौड़जी में भी एक मामला दर्ज है।

Related Articles