[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा मस्तराम की 14वी पुण्यतिथि मनाई गई, बाबा फुल दास महाराज मोड़ा पहाड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाबा मस्तराम की 14वी पुण्यतिथि मनाई गई, बाबा फुल दास महाराज मोड़ा पहाड़

बाबा मस्तराम की 14वी पुण्यतिथि मनाई गई, बाबा फुल दास महाराज मोड़ा पहाड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चोबदार

झुंझुनू : शेखावाटी की धरा महान संतो की तपोभूमि रही है, इसी क्रम में झुंझुनूं के प्रख्यात संत श्री श्री 1008 बाबा मस्तराम जी महाराज की 14वी पुण्यतिथि पर रात्रि को विशाल जागरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में शेखावाटी अंचल के महान संत भी उपस्थित थे।रात्रि जागरण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों का आंनद लिया, सुबह बाबा मस्तराम जी की मूर्ति पर विशेष पूजा व अर्चना की गई नगर के वरिष्ठ लोगों द्वारा बाबा फूल दास जी महाराज के सानिध्य में तत्पश्चात उनके भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

झुंझुनूं स्थित मोडां पहाड़ पर उनके तपो स्थान पर श्रध्दालुओ का सुबह से ही तांता लगा रहा हजारों की संख्या में उनके भक्तों ने धोक लगाने के साथ ही भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किया औलिया जी महाराज की तपोभूमि पर हजारों ही रामायण के पाठ जिले में सबसे ज्यादा इसी स्थान पर हुए हैं औलिया जी के बाद बाबा मस्तराम व उनके बाद अब फूल दास महाराज स्थान की गरिमा बढ़ा रहे हैं । यहां पूरा समय भजनों का कार्यक्रम व राम मय रहता है । यह स्थान झुंझुनू के उत्तर,दिशा में होने से इसकी महत्ता और ज्यादा बढ़ गई है।

इस आयोजन में श्री श्री 1008 श्री काठिया बाबा, विचारनाथ महाराज, अभय नाथ महाराज, बाबा मस्तराम के अनन्य भक्त महेश बसावतिया, रमेश व्यास, योगेश महमीया रिषी पुरोहित, आनंद पुजारी, मनोज शर्मा, भीम शर्मा, विष्णु शर्मा, कालू हलवाई, पंकज हलवाई, भानी सरपंच, सत्यवीर सरपंच, पुनीत टेलर, नरवीर, अभिषेक टेलर, बंजरग सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles