[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

NCPUL द्वारा उर्दू भाषा का डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बारांराजस्थानराज्य

NCPUL द्वारा उर्दू भाषा का डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित

NCPUL द्वारा उर्दू भाषा का डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान 

छबड़ा : शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था NCPUL (National Council For Promotion Urdu Language) क़ौमी काउंसिल बराए फ़रोग़ उर्दू ज़बान द्वारा आज एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और आगामी सत्र के लिए आवेदन पत्र भी भरे गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर रह़ीम खान, एडवोकेट इनामुल हक़ फ़ारूकी, मास्टर फ़ैज़ान आज़मी, और नर्सिंग ऑफिसर अब्दुल अह़द यूसुफी रहे। उन्होंने उर्दू भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को उर्दू भाषा सीखने और बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। उर्दू शिक्षक गाज़ी खान ने बताया कि इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को उर्दू सीखने के लिए “उर्दू सबके लिए” नामक किताब भी दी जाती है। यह किताब आसान हिंदी भाषा में उर्दू सिखाने के लिए लिखी गई है।

NCPUL द्वारा आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक उपस्थित थे। इस कोर्स की अधिक जानकारी NCPUL की वेबसाइट www.urducouncil.nic.in पर ली जा सकती है। डिप्लोमा का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 10.02.2024 है तथा शुल्क: 200 रुपये है। इसका उद्देश्य उर्दू भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहन देना है। NCPUL द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्देश्य छात्रों को उर्दू भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करना था। उर्दू भाषा हिंदुस्तान की एक महत्वपूर्ण भाषा है और इसे सीखने से छात्रों को कई फायदे मिल सकते हैं।

Related Articles