शनिवार को भी जिला कलेक्टर समेत विभागीय अधिकारी रहे फील्ड में, कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
एडीएम चंदन दुबे ने नवलगढ़ में अस्पताल और श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया, पशुपालन विभाग के जेडी डॉ रामेश्वर सिंह ने भोड़की, धमोरा में किया निरीक्षण

झुंझूनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों पर जिले में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। अतिरिक्त जिला कलक्टर चंदन दुबे ने नवलगढ़ में राजकीय अस्पताल और नगर परिषद द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। एडीएम दुबे ने अस्पताल में जहां साफ-सफाई बेहतर करने और चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट आमजन के लिए चस्पा करने के निर्देश दिए। वहीं श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। एफएमडी टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश:
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह ने शनिवार को पशुचिकित्सालय धमोरा, भोड़की व गुढ़ागौड़जी के प्रथम श्रेणी के पशुचिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। यहां टीकाकरण के लिए गए हुए कार्मिकों के अलावा सभी कार्यालय में उपस्थित मिले। डॉ रामेश्वर सिंह ने कार्मिकों और चिकित्सकों को एफएमडी टीकाकरण का लक्ष्य शतप्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंनें आमजन से भी अपने 3 माह से अधिक उम्र के गौवंश व भैंसवश का एफएमडी टीकाकरण करवाने की अपील की है , ताकि पशुधन को असामयिक मृत्यु से बचाया जा सके।