नरहड़ में हजरत हाजिब शकरबार बाबा शाह साहब 755 का रोजा तीन दिवसीय उर्स का होगा भव्य आयोजन
6 से 8 तक होंगे कव्वाली सहित अनेक आयोजन, श्रदालुओं का उमड़ेगा सैलाब, तैयारी जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र के निकट नरहड़ गांव मे हजरत हाजीब शकरबार बाबा शाह साहब नरहड शरीफ का 755 वा तीन दिवसीय रोजा उर्स 6 तारीख को शुरु होने जा रहा है ख़ादिम हाजी अमजत खान पठान ने बताया की हर वर्ष की भांति इस इस वर्ष भी पीर बाबा का उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। 6 तारीख को मंगलवार को रस्मे गिलाफ शरीफ मुबारक व कुरान ख्यानी रस्मे मेहंदी व बुधवार को गुस्ले मजार शरीफ फातेहा व कुल के छींटे व जुमेरात को रस्मे फातेहा व कुल के छींटे हजरत धरसु वाले बाबा अदालत का आयोजन होगा। अमजत बाबा ने बताया की बुधवार को सूफ़ी गेस्ट हॉउस ईदगाह के पास से सांयकाल 4 बजे चादर जलूस के साथ हाजी बाबा की साहिबे मजार शरीफ पर रवाना होकर पहुंचेगी। 6 तारीख से लेकर 8 तारीख सूफ़ी गेस्ट हॉउस खादिम हाजी अमजत खान पठान की और से लंगर का एहतमाम जारी रहेगा। कव्वाली मे कव्वाल अनीश साबरी, मिराज वारसी, लतीफ इनके द्वारा कव्वाली जारी रहेगी। दरगाह ख़ादिम कलियर शरीफ शावेज साबरी की तरफ से मंगलवार को सांय 6 बजे मेहंदी व डोरी की रस्मे अदा होगी इसी के साथ इंटरनेशनल रमजान भारत बेंड सरदार शहर मास्टर आमीन की तरफ से कव्वाली मे विशेष प्रोग्राम होगा।