ईओ नगरपलिका ने अनपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण
ईओ नगरपलिका ने अनपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चोबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ 2 फरवरी को पुरानी नगर पालिका मे चल रहीं अन्नपूर्णा रसोई का नगर पालिका सेक्रेटरी अनिल कुमार व उनकी टिम ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार जेईएन नीतेश कुमार सुलतान सैनी ने खाना खाकर शुद्ध की जांच उन्होंने बताया हमने खाना खाकर चेक किया है हमे खाने शुद्ध मिला।