स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में पूर्व छात्र परिषद की बैठक का हुआ आयोजन
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में पूर्व छात्र परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में शुक्रवार को पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। काॅलेज प्राचार्य महिपाल कुमावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर काॅलेज के विकास में आर्थिक सहयोग करने का आह्वान किया गया।
प्राचार्य महिपाल कुमावत ने पूर्व छात्र परिषद को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 10 व 11 फरवरी को नेशनल लेवल की एक टीम द्वारा काॅलेज का निरीक्षण किया जा रहा, जिसमे टीम द्वारा काॅलेज में बच्चों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेकर ग्रेड दिए जाएंगे। इसके अलावा काॅलेज में ओर अधिक सुविधाओं के विस्तार को लेकर दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।
खेतड़ी का स्वामी विवेकानंद काॅलेज झुंझुनूं के बाद दुसरा सबसे बड़ा काॅलेज है। यहां से अनेक छात्र -छात्राएं ऐसे हैं जो यहां से पढ़ाई करने के बाद आज उच्च पदों पर बैठकर समाज हित में कार्य कर रहे है। युवाओं को पढ़ाई के साथ समाज हित में होने वाले कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते चाहिए।
इस प्रकार के आयोजन से आगे बढ़ने से काफी सहायता मिलती है। पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों ने अपने समय के अनुभवों को साझा करते हुए काॅलेज में खेलकूद गतिविधियों को अधिक महत्व दिया जाने की बात कही। युवाओं ने कहा कि आज के समय में खेलों के जरिए युवा अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है। छात्र परिषद के नाम एक बैंक खाता खुलवा जाने का प्रस्ताव लिया और कहा कि इसमें पूर्व छात्र परिषद सदस्यों व भामाशाहों से आर्थिक सहयोग लेकर काॅलेज के विकास में योगदान दिया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष चरणसिंह, मंत्री अनिल मांवर, सचिव गिरधारी लाल सैनी सदस्य हरमिंद्र चनानिया,पारस वर्मा, अभिषेक महावर, प्रदीप नारनौलिया, संदीप जांगिड़, श्रीमती प्रेमलता, कार्यक्रम प्रभारी डॉ जगवीर राम,, सदस्य श्रीमती प्रतिभा आलुदिया, डॉ राजेश कुमार मेहरा, डॉ रामनारायण झा व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मंचल शर्मा, कविता शर्मा, हेमलता, कंचन सैनी, अनुजा जांगिड़,जीतु सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।