श्री सीमेंट फैक्ट्री के सामने युवा लोग बैठे फिर से धरना पर
श्री सीमेंट फैक्ट्री के सामने युवा लोग बैठे फिर से धरना पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चोबदार
नवलगढ़ : ग्राम गोठड़ा मे श्री सीमेंट फैक्ट्री में फिर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन, श्री सीमेंट फैक्ट्री में जिन किसानों की जमीनें ली गई थी उनको रोजगार देने का वादा किया गया था उनके बेरोजगार युवाओं ने आज फैक्ट्री के गेट के सामने दिया धरना।
बेरोजगार युवाओं द्वारा मांग रखी गई की जमीनें लेते वक्त कंपनी ने वादा किया था जमीन मालिको के बच्चो को रोजगार मिलेगा लेकिन अभी तक किसी को रोजगार नहीं मिला, जिनको रोजगार मिला वो भी ठेकेदारों के द्वारा दीया, उनको भी अब निकाल दिया गया, बेरोजगारों युवाओं का कहना है कि रोज़गार पाना हमारा हक है हमे रोज़गार दिया जाए जिसको लेकर बेरोजगार युवक रास्ता रोक कर फेक्ट्री के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। बेरोजगारों ने कहा कि जब तक रोज़गार नहीं मिलेगा धरने से नहीं उठेंगे।
वही कंपनी प्रतिनिधि का कहना जब भी जरूरत होती हैं तो यहां के लोगों को ही रोज़गार देते है। इस तरह कंपनी का रास्ता रोकना गलत है कोर्ट के आदेश के अनुसार कंपनी के सामने कोई धरना प्रदर्शन नहीं कर सकता है।