[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रक ड्राइवर ने फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की, VIDEO:RTO पर 200 रुपए की ‘एंट्री’ मांगने का आरोप, बोला-झमेलों से परेशान हूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

ट्रक ड्राइवर ने फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की, VIDEO:RTO पर 200 रुपए की ‘एंट्री’ मांगने का आरोप, बोला-झमेलों से परेशान हूं

ट्रक ड्राइवर ने फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की, VIDEO:RTO पर 200 रुपए की 'एंट्री' मांगने का आरोप, बोला-झमेलों से परेशान हूं

मकराना (नागौर) : आरटीओ दस्ते पर अवैध एंट्री फीस मांगने का आरोप लगाते हुए एक ट्रक चालक ने ट्रक की रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। झगड़े के दौरान इकट्ठा हुए राहगीरों और पास में मौजूद होटल में बैठे लोगों ने ट्रक चालक को फंदा लगाने से रोका। मामला डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर का है। रविवार दोपहर 3.30 बजे ये घटनाक्रम हुआ।

पंजाब के जयसिंह फतेहगढ़ निवासी सुखदेव सिंह बाजवा (51) रविवार शाम 3:30 बजे ट्रक में लोहे के पाइप भरकर पंजाब से किशनगढ़ की तरफ जा रहा था। रास्ते में परबतसर शहर में आरटीओ मकराना कन्हैयालाल ने ट्रक को रुकवा लिया।

इस दौरान आरटीओ और सुखदेव सिंह में कहासुनी शुरू हो गई। आरटीओ यादव ने ट्रक में डीजल की डबल टंकी लगी होने पर 5 हजार रूपए, टेप का 2 हजार रूपए और लाइसेंस नहीं दिखाने पर 5 हजार रूपए का चालान बना दिया।

इस पर ट्रक चालक सुखदेव सिंह गुस्से में आ गया। पहले तो उसने ट्रक को हाइवे पर तिरछा लगाकर रोड जाम कर दी। बाद में वहां से रवाना होकर विनायक होटल पर रुक गया।

ट्रक चालक सुखदेव सिंह ने आरटीओ पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।
ट्रक चालक सुखदेव सिंह ने आरटीओ पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।

ट्रक से रस्सी निकाल लाया, फंदा लगाने की कोशिश की

इस बीच वह ट्रक में से एक रस्सी निकाल लाया और ट्रक बॉडी के पीछे रस्सी बांधकर उसका फंदा गले में लगाकर लटक गया। राहगीरों और होटल पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत उसके गले से रस्सी निकाली और उसे शांत रहने के लिए समझाया। इस बीच परबतसर पुलिस के साथ आरटीओ कन्हैयालाल भी मौके पर पहुंच गए।

ट्रक ड्राइवर ने रोते हुए भीड़ में मौजूद लोगों से कहा कि आरटीओ कन्हैयालाल कुचामन से परबतसर के बीच हर ट्रक चालक से 200 रूपए एंट्री फीस अवैध रूप से वसूल करता है। जो यह रकम नहीं देता है उसके चालान बना देता है।

उसके पहले भी उसने 15,900, 2500 और 4500 रूपए के चालान बना रखे हैं। रविवार को एंट्री नहीं चुकाई तो एक और चालान बना दिया। पंजाब से किशनगढ़ के बीच माल ढोने के एवज में उसके इतनी रकम बचती ही नहीं है जितने के उसे चालान थमा दिए जाते हैं।

वह मेहनत की कमाई करता है तो आरटीओ को अवैध रूप से एंट्री क्यों दे। हर ट्रक वाला इससे परेशान हैं। सरकार यह सिस्टम पता नहीं कब खत्म करेगी। हमारे बीबी बच्चे भूखे मरते हैं और इनके नाजायज पेट भरने पड़ते हैं। अब तो अति हो गई तो मैंने फंदा लगाकर मरने का ही फैसला कर लिया ताकि रोज-रोज की किच-किच से जान छूटे।

बाद में हेड कॉन्स्टेबल जगदीश शर्मा ने ट्रक ड्राइवर को समझाया। इस पर वह वहां से चला गया।

झगड़े के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
झगड़े के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ट्रक ड्राइवर का आरोप झूठा, उसके कई चालान बकाया

आरटीओ कन्हैयालाल ने बताया- पिछले साल के 10 अप्रैल से ट्रक ड्राइवर के दो-तीन चालान बकाया है। बकाया राजस्व की वसूली के ऊपर से ऑर्डर है। हर ट्रक से 200 रुपए वसूलने का झूठा आरोप लगाया है। पिछले साल ट्रक डाइवर सुखदेव ने मंगलाना टोल नाके पर भी जांच के दौरान हंगामा मचाया और रोड जाम किया था।

डीडवाना, ब्यावर, भीलवाड़ा से भी इसके चालान पेंडिंग हैं। रविवार को भी उसे रोककर डबल टंकी, टेप और लाइसेंस नहीं दिखाने का चालान बनाया है। रविवार को हंगामा मचाया तो पुलिस को सूचना देकर उसका पीछा किया। उसने विनायक होटल पर हंगामा मचाया। उसे बकाया राजस्व चुकाना ही पड़ेगा।

Related Articles