[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कड़ी मेहनत और लगन से व्यक्ति हर मुकाम हासिल कर सकता है: विश्नोई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कड़ी मेहनत और लगन से व्यक्ति हर मुकाम हासिल कर सकता है: विश्नोई

कड़ी मेहनत और लगन से व्यक्ति हर मुकाम हासिल कर सकता है: विश्नोई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : कस्बे की न्यू राजस्थान प्रिंस इंटरनेशनल एकेडमी उमावि में सोमवार को 20 वां वार्षिकोत्सव हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन संस्था निदेशक डॉ. देवेन्द्रसिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया, सुभाष बाकरा व धर्मपाल सैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एससी श्रीवास्तव ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में विधालय के छात्र-छात्राओं की ओर से एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे देवेंद्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं ने अपने उद्बोधन में कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से व्यक्ति हर मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। संस्था निदेशक देवेंद्रसिंह कालीपहाड़ी ने विद्यार्थियों को अतिथियों की बातों से प्रेरणा लेने की बात कही। समारोह के अंत में संस्था निदेशक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन अशोक जांगिड़ ने किया।

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कंवर, राकेश काला, अरविन्द, महेश कुमार वर्मा, राहुल, संदीप, क्षमा शर्मा, संतरा, अर्चना व नाजमीन सहित स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles