झुंझुनूं जिले में साल 2023 में सबसे ज्याद बाल आधार कार्ड बनाने पर जिला स्तर पर किया सम्मानित
झुंझुनूं जिले में साल 2023 में सबसे ज्याद बाल आधार कार्ड बनाने पर जिला स्तर पर किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में साल 2023 में 5 साल तक के बच्चों के सबसे अधिक बाल आधार नामांकन करने पर मुकुन्द सेवा सदन के सामने मोरारका कॉलेज के पास स्थित दिनेश इंटरप्राइजेज के बाल आधार ऑपरेटर दिनेश रिंगसीया को 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर एसीपी दीपा राणासरिया, झुंझुनूं जिले के प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर, सूचना सहायक, एलएसपी संचालक, आधार ऑपरेटर व ईमित्र सचांलक उपस्थित थे। दिनश रिंगसीया ने बताया की 0 से 5 साल तक के बच्चों के बाल आधार नामांकन निःशुल्क है जबकि आधार कार्ड में मोबाईल नं. व ईमेल जुडवाने का चार्ज 50 रूपये आधार डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित है ।