संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा की नहीं ली सुध, अंधेरे में रही
संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा की नहीं ली सुध, अंधेरे में रही

झुंझुनूं : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संविधान बनाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अंधेरे में रही। शहर के अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर हाइमास्ट लाइट खराब होने केकारण से तीन महीने से अंधेरे में है। अंबेडकर पार्क में नगर परिषदने हाईमास्ट लाइट लगा रखी है। जोबीते तीन महीने से खराब पड़ी हुईहै। इन लाइटों को ठीक कराने कोलेकर कई संगठन नगर परिषद अधिकारियों को अवगत करा चुके,लेकिन इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हो पाया। दूसरी ओरगणतंत्र दिवस पर नगर परिषद नेखुद के कार्यालय को रोशन कर दिया। लेकिन बाबा साहेब की प्रतिमा को अंधेरे से बाहर नहीं निकाला। अंबेडकर पार्क के सामने कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी बने हुएहैं। लेकिन इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान तक नहीं दिया।